एनसीएल में अंतर क्षेत्रीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

सिंगरौली,कृति महिला मंडल के सौजन्य से एनसीएल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सीईटीआई परिसर में दो दिवसीय महिला अंतर क्षेत्रीय 9वीं बैडमिंटन, 5वीं टेबल टेनिस व पहली कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।

एनसीएल परिवार की महिला प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिंदू सिंह ने किया l बतौर मुख्य अतिथि उन्होने कहा कि यह प्रतियोगिता गृहिणियों की प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन माध्यम होने के साथ साथ नारी चेतना कि दिशा में एनसीएल के प्रयासों को रेखांकित करता है l इस अवसर पर उन्होंने आयोजन के लिए एनसीएल प्रबंधन की भूमिका को सराहा और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं ।

खेल से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होने कहा कि खेल को अपने नियमित जीवन में शामिल करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ दिमाग का विकास होता है।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण और श्रीमती शोभा मलिक उपस्थित रहीं।

इस नॉक-आउट टूर्नामेंट में एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं की कुल 13 टीमें भाग ले रही हैं। बैडमिंटन और टेबल टेनिस सिंगल्स और डबल्स दोनों में खेला जा रहा है और कैरम सिंगल्स में खेला जा रहा है। इस प्रतियोगिता का समापन बुधवार को होगा

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper