एनसीएल में ग्रीष्मक़ालीन प्रशिक्षण शिविर ‘आरोहण-2023’ का हुआ भव्य आगाज उत्साह से लबरेज़ बच्चे विभिन्न खेल विधाओं में कर रहे हैं शिरकत

सिंगरौली,कोल इंडिया की सिंगरौली स्थित प्रमुख अनुषंगी कंपनी एनसीएल में ग्रीष्मक़ालीन प्रशिक्षण शिविर ‘आरोहण-2023’ का शानदार शुभारंभ हुआ।
इस दौरान सुबह- सुबह एनसीएल परियोजनाओं के खेल मैदानों में बच्चों की स्फूर्ति, उत्साह, जोश व उमंग का विहंगम दृश्य देखने को मिला l एनसीएल की इस बहु-प्रतीक्षित समर कैंप के पहले दिन से ही प्रतिभागियों की भारी भीड़ देखने को मिल रहा है ।
इस आयोजन में उत्साह से लबरेज 6 से 18 वर्ष के बच्चे विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाग कर रहे हैं ।
महीने भर चलने वाली इस आयोजन में एनसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों में अलग-अलग विधाओं में पंजीकरण कराये 4500 से अधिक बच्चों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा तराशा जा रहा है l
‘आरोहण’ का उद्देश्य एनसीएल और आस-पास के क्षेत्रों के बच्चों में खेल, फिटनेस एवं रचनात्मकता के लिए जुनून पैदा करने के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास कर भविष्य के कर्तव्यनिष्ठ नागरिकों का निर्माण करना है।
इस निः शुल्क शिविर के दौरान बैडमिंटन, एथलिटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, लॉनटेनिस, बास्केटबॉल, कराटे, स्विमिंग, बॉक्सिंग, स्केटिंग व अन्य विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
गौरतलब है कि एनसीएल राष्ट्र की ऊर्जा -आत्मनिर्भरता के आलोक में निर्भर बिजली घरों सहित सभी ग्राहकों को अबाध कोयला आपूर्ति सुनिश्चित कर ‘बिजली की बुनियाद’ बनी हुई है l साथ ही ‘आरोहण’ जैसे बड़े सामाजिक सरोकार के आयोजन कंपनी की आस-पास के समाज एवं अपने कर्मियों के प्रति दायित्व बोध का द्योतक है।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper