एनसीएल में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 का हुआ भव्य पारितोषिक वितरण समारोह
सिंगरौली,भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स के निगाही क्षेत्र में रविवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के पारितोषिक वितरण का भव्य समारोह आयोजित किया गया। खान सुरक्षा महानिदेशालय, वाराणसी के तत्वावधान में सिंगरौली परिक्षेत्र की सभी खदानों में 5 दिसंबर से 12 दिसंबर, 2022 के बीच खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था, जिनमें विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों व कर्मियों को रविवार को हुए समारोह में पुरस्कृत किया गया।
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 में महानिदेशक डीजीएमएस श्री प्रभात कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व एनसीएल परिवार की सुरक्षा के प्रति कटिबद्धता की प्रशंसा किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा के रास्ते ही अधिकतम उत्पादकता हासिल हो सकती है। साथ ही उन्होने उत्पादकता के साथ सुरक्षा एवं व्यवसायिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का भी आवाहन किया। उन्होने एनसीएल कर्मियों की नवाचारी सोच की सराहाना करते हुए सुरक्षा नियमावलियों के पालन पर बल दिया। उन्होंने कोयला उद्योग में महिलाओं की भूमिका को और बढ़ाने का भी आवाहन किया।
इस दौरान सीएमडी, एनसीएल श्री भोला सिंह ने कहा कि सुरक्षा एक सतत सुधारात्मक प्रक्रिया है। एनसीएल की शानदार उपलब्धि में संविदा कर्मियों के योगदान को अद्वितीय बताते हुए उन्होंने तकनीकी प्रयोग व डिजिटल पहल के साथ संविदा कर्मियों के कौशल विकास व कल्याण योजनाओं को नई दिशा देने की बात कही। देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता व इसमें कम्पनी की भूमिका के आलोक में श्री सिंह ने सुरक्षा नियमावलियों का पालन करते हुए उत्पादकता को बढ़ाने पर ज़ोर दिया। साथ ही उन्होंने एनसीएल प्रबंधन के लिए खदान एव कर्मियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताया ।
कार्यक्रम में महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद श्री प्रभात कुमार, सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह, व उपमहानिदेशक खान सुरक्षा, गाजियाबाद श्री एस डी चिददरवार के अतिरिक्त एनसीएल के निदेशक (तकनीकी / संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक, डीएमएस वाराणसी, श्री एस एस प्रसाद, डीएमएस (इलेक्ट्रिकल), गाजियाबाद श्री प्रकाश वर्मा, डीएमएस (मैकेनिकल), गाजियाबाद श्री संदीप श्रीवास्तव, डीजीएमएस कार्यालयों से अन्य प्रतिनिधिगण, जेसीसी सदस्य, सासन पॉवर, जेपी पॉवर, एपीएमडीसी के प्रतिनिधि, एनसीएल के सभी क्षेत्रो के महाप्रबन्धक, मुख्यालय से विभागाध्यक्ष, एनसीएल की कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा एवं बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे।
एनसीएल के निगाही क्षेत्र में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान एक सुरक्षा स्मारिका का विमोचन किया गया।
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान लगी भव्य प्रदर्शनी में सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, कोयला परिवहन,मशीनीकरण, फायर फायटिंग, खनन पर्यटन की दिशा मे किये जा रहे नवाचारी प्रथाओं को आकर्षक ढंग से दर्शाया गया था। साथ ही, सुरक्षा के आलोक में डिजिटलीकरण को प्रदर्शित करती एवं आध्यात्मिक सशक्तीकरण पर केंद्रित प्रदर्शनी भी आकर्षण के मुख्य केंद्र थे। एनसीएल के अलावा सीआईएसएफ, एपीएमडीसी, सासन पावर,जेपी, आईओसीएल एवं एनसीएल से जुड़ी संविदा कंपनियों ने भी प्रदर्शनी मे सक्रिय सहभागिता निभाई ।
रविवार को निगाही स्टेडियम में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान एनसीएल की सभी परियोजनाओं सहित सिंगरौली परिक्षेत्र में कार्यरत खनन कंपनियों द्वारा भव्य झाकियाँ प्रस्तुत की गईं। एनसीएल परियोजनाओं ने प्रस्तुत झांकियों के माध्यम से सौर ऊर्जा, अधिभार से रेत , मशीनीकरण, डिजिटलीकरण, सुरक्षा के क्षेत्र में तकनीकी प्रयोग, प्राथमिक उपचार की महत्ता, पर्यावरण अनुकूल कोयला परिवहन को अत्यंत ही आकर्षक रूप से दर्शाया।
एनसीएल के निगाही क्षेत्र में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान मनमोहक सांकृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं जिनमें देश की विविधता को समेटते हुए विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के अंत में वर्ष 2022 के दौरान सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोयला क्षेत्रों व कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र