एनसीएल से अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हुए 48 कर्मी
सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से अप्रैल माह के अंत में 4 अधिकारियों व 44 कर्मचारियों सहित कुल 48 कर्मी सेवानिवृत्त हुए हैं|
एनसीएल मुख्यालय से इस माह कार्यालय अधीक्षक श्री ब्रह्मप्रकाश, सहायक पर्यवेक्षक परिवहन श्री हरिनन्दन महथा , सहायक फोरमेन (ग्रेड सी) श्री श्रीनाथ सेवानिवृत्त हुए जिनके सम्मान में मुख्यालय में शनिवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी,एनसीएल श्री भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार , निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण , निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मालिक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी,एनसीएल श्री भोला सिंह ने कंपनी के उत्थान में सेवानिवृत्त साथियों के योगदान की सराहना की। श्री सिंह ने उन्हें भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए जीवन की अगली पारी में स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी | उन्होंने सेवा-निवृत्त साथियों को भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया |
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सेवानिवृत्त साथियों से जुड़ी अपने यादों एवं अनुभवों को साझा किया तथा उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी ।
एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में भी सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
रवीन्द्र केसरी