एसआरएमएस कालेज आफ नर्सिंग में ऑस्टियोपोरोसिस दिवस का आयोजन

बरेली: एसआरएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कल स्टेप अप फॉर बोन हेल्थ की थीम पर विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस मनाया गया। बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष और प्रथम वर्ष के छात्रों ने रोल प्ले और माइम का आयोजन किया। नर्सिंग कालेज के सहायक प्रोफेसर राहुल कुमार ने ऑस्टियोपोरोसिस और इसकी रोकथाम के बारे में बताया।

नर्सिंग के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों सुश्री रूपिंदर कौर, नवनीत कौर, हरनीत कौर, साक्षी सिंह और श्री देवेंद्र गंगवार ने ऑस्टियोपोरोसिस के कारणों, लक्षणों और लक्षणों, प्रबंधन और रोकथाम के विषय प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ऑस्टियोपोरोसिस दिवस की थीम पर आधारित एक दिलचस्प भूमिका निभाई गई, जिसका संचालन बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष और बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष द्वारा किया गया था।

इस मौके पर प्रिंसिपल एसआरएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग कार्यक्रम प्रो. रिंटू चतुर्वेदी, उप चिकित्सा अधीक्षक सी.एम. चतुर्वेदी, चीफ मैट्रन लेफ्टिनेंट कर्नल अलीअम्मा वी.जे., मैट्रन श्रीमती जॉयस विल्सन, समंवयक राहुल कुमार और सुश्री अंजू सिंह सहायक प्रोफेसर मौजूद रहे।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper