एसआरएमएस रिद्धिमा में नृत्य नाटिका दास्तान ए मुहब्बत का मंचन
बरेली , 22 मई । एसआरएमएस रिद्धिमा में कल की शाम दास्तान ए मुहब्बत के नाम रही। लैला- मजनूं की मुहब्बत पर आधारित इस नृत्य नाटिका में अभिनय के साथ कथक सीख रहे विद्यार्थियों ने अपनी जुगलबंदी से दर्शकों को प्रभावित किया। कथक के विद्यार्थियों के मौला मौला पर ग्रुप डांस से लैला- मजनूं की दास्तान आरंभ हुई। कथक गुरु रियाश्री चटर्जी ने इसके बारे में सभी को जानकारी दी। कथक के विद्यार्थियों ने लैला- मजनूं के बचपन और मदरसा में उनकी पढ़ाई को दर्शकों के सामने रखा। साथ ही झूम झूम, छाप तिलक, तोसे नैना लागे जैसे गानों के जरिये दोनों की परवान चढ़ती मुहब्बत को प्रस्तुत किया। मजनूं और लैला के भाइयों के बीच मारपीट के दृश्य का कोई पत्थर से मारे गाने के जरिये कथक के विद्यार्थियों ने मंचन किया। लैला का निकाह, मजनूं और लैला के शौहर के बीच मारपीट और लैला- मजनूं की मौत को भी बखूबी विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। नृत्य नाटिका में एसआरएमएस सीईटी के छात्र आकाश ने मजनूं की भूमिका निभाई। जबकि लैला के शौहर का किरदार प्रणब, भाई की भूमिका यश, अब्बा का किरदार उज्ज्वल अग्रवाल ने निभाया। मौलबी के रूप में अभिनव ने भी अच्छा अभिनय किया। कथक गुरु रियाश्री चटर्जी और देबाज्योति नस्कर ने नृत्य नाटिका के निर्माण और कोरियोग्राफी में अपना योगदान दिया। ओवरआल सेट की डिजाइनिंग में शैलेंद्र शर्मा ने अपना योगदान दिया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, इंजीनियर सुभाष मेहरा, डा.प्रभाकर गुप्ता सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट