एसआरएमएस सीईटी में 69वीं स्टेग यूपी स्टेट टेबिल टेनिस चैंपियनशिप का समापन

बरेली: श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी में कल69वीं यूपी स्टेट टेबिल टेनिस चैंपियनशिप 2022 का समापन हुआ।समापन समारोह में एडीजी(पुलिस) राजकुमार और एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक, चेयरमैन देवमूर्ति जी ने विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्राफी के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किये । सभी कैटेगिरी के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से 50 हजार रुपये, यू.पी.टी.टी. ऐसोशियेशन की ओर से तीस हजार रुपये, स्टेग इन्टरनेशनल मेरठ की ओर से 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। निहाल सिंह मैमोरियल की ओर से उभरते खिलाड़ियों को पांच हजार रुपये एवं विवेक प्रसाद मैमोरियल की ओर से उभरते खिलाड़ियों को पांच हजार रुपये की नगद धनराशि से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर रेफरी सहित कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। एडीजी ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए एसआरएमएस ट्रस्ट लगातार अपना योगदान देता आया है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ट्रस्ट द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने खिलाड़ियों को जीत- हार से जीवन में सहर्ष स्वीकार कर आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीत हार जीवन का अभिन्न अंग है यह हमेशा आगे बढ़ने का मौका देती है। देवमूर्ति जी ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में यहां पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजन करने का आश्वासन दिलाया।

उन्होंने कहा कि यहां जीत कर जाने वाले खिलाड़ी तो बधाई के हकदार हैं हीं इसके साथ ही हारने वाले प्रतिभागी भी कुछ कम नहीं। उन्होंने अच्छा प्रयास किया और विजेता खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी। लगातार अभ्यास से आने वाले समय में सफलता आपके कदमों को चूमेंगी। इस मौके पर जिला टेबिल टेनिस एसोसिएशन के सचिव डा.दीपेंद्र कमथान, टूर्नामेंट के डायरेक्टर एनके लहरी, चीफ रेफरी अमित सिंह, डिप्टी रेफरी आकाश यादव, आल इंडिया टीटी जूनियर टीम के चयनकर्ता पराग अग्रवाल, टूर्नामेंट के संयोजक डा. सोवन मोहन्ती, आदित्य मूर्ति जी, इंजीनियर सुभाष मेहरा, डीन एकेडेमिक्स डा.प्रभाकर गुप्ता, नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल डा.रिंटू चतुर्वेदी, निदेशक प्लेसमेंट सेल डा.अनुज कुमार, डा.रुचि शाह, स्पोर्ट्स आफिसर नितिन सक्सेना और शंकर पाल गंगवार भी मौजूद रहे ।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper