एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में भारी मात्रा में वृक्षारोपण करके वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने की शपथ ली गई

लखनऊ: आज एस.के.डी. एकेडमी की सभी शाखाओं में संस्थापक मनीष सिंह, सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मिलकर व्यापक पैमाने पर विद्यालय में व विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में मिलकर वृक्षारोपण किया तथा विद्यार्थियों ने भी अपने नन्हें हाथों से पेड़ लगाया साथ ही सभी बच्चों ने व समस्त स्टाफ ने पृथ्वी को हरा भरा रखने व वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक निदेशक मनीष सिंह जी ने अपने हाथों से कई पेड़ लगाये एवं कहा कि सभी को मिलकर इस धरा को बचाना है इसके लिये हमें अधिक से अधिक वृक्षों को लगाने का संकल्प लेना होगा एवं जिम्मेदार नागरिक बनकर देश एवं समाज की सुरक्षा व उन्नति के लिये अग्रसर रहना होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper