एसकेडी एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया बुध पूर्णिमा का त्यौहार

नई दिल्ली: वैशाख मास की पूर्णिमा को वैशाखी पूर्णिमा, पीपल पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस तिथि पर भगवान बुद्ध के जन्मोत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। जैसा कि कहा जाता है कि भगवान बुद्ध को भगवान विष्णू का नौवां अवतार माना गया है। इस प्रकार हमारे सनातन धर्म में बुद्ध जी की शिक्षाओं का अनुसरण करने की सीख मिलती है किस तरह एक राजकुमार होते हुए भी वह धर्म की खोज में सबकुछ त्याग कर निकल गये थे।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक मनीष सिंह ने बुद्ध जी की शिक्षा का अनुसरण करने एवं अहिंसा पालन का संदेश दिया। इस अवसर पर एकेडमी के बच्चों ने बुद्ध भगवान की तरह तैयार हो कर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की साथ ही उनकी जीवन शैली के बारे में चर्चा की व उनके चित्र बनाकर प्रदर्शित किया। उनके जीवन पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ टैटू बनाये व फेस पेंटिग कम्पटीशन भी हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper