एसकेडी एकेडमी में स्पोर्टस् मीट का आयोजन
लखनऊ: एस0के0डी0 एकेडमी की गोमती नगर एवं राजाजीपुरम में स्पोर्ट मीट का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने विभिन्न खेलकूदों में बढ-़चढ़ कर भाग लिया। जैसे कि विभिन्न दौड़ प्रतियोगितायें 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर आदि रिले रेस, छोटे बच्चों के बीच हुई इन प्रतियागिता में मुख्य रूप से खो-खो, कबड्डी तथा विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताएं भी हुई वहीं पर अन्य छोटी छोटी स्पर्धाओं में भी बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी कुशलता का प्रमाण दिया। कबड्डी मे कक्षा 6 में रेड हाउस के बच्चे विनर और वहीं खो खो प्रतियोगिता में कक्षा सात के ब्लू हाउस व कक्षा आठ में ग्रीन हाउस विजयी हुआ। 100 मीटर रेस में कक्षा 6 के रमन हाउस के विकास ने प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल जीता व कक्षा 7 के नैतिक ने कलाम हाउस को विजयी बनाया।
इस अवसर पर सभी विजयी बच्चों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदकों से एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने विजयी टीमएवं सभी विजेताओं को स्वर्ण व रजत पदक से सम्मानित किया साथ ही सभी प्रतियोगियोें को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि खेलकुद विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग है। इसी श्रृंखला में आगामी दिसम्बर को फाइनल विजयी टीम को बेस्ट विनर टीम वं रनरअप टीम की ट्राफी दी जायेगी व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी बेस्ट एथलीट की ट्राफी से सम्मानित किया जायेगा।