एसकेडी डिग्री कालेज में नव प्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन
लखनऊ: एसकेडी डिग्री कालेज के बी0एड0, बी.काम, बी.एस.सी., बी.एफ.ए. के नव प्रवेशित छात्रों के लिए सीनियर छात्रों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर एवं जूनियर छात्रों ने मिलकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एस0के0डी ग्रुप के निदेषक श्री मनीष सिंह जी ने द्वीप प्रज्जवलित कर एवं गणेश वन्दना के साथ किया गया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती निशा सिंह असिस्टेंट डायरेक्टर कुसुम बत्रा एवं डा0 नवीन कुलश्रेष्ठ एवं वाइस प्रिन्सिपल श्रीमती अर्चना सिंह जी ने सभी छात्रों को शुभाशिर्वाद दिया।
एस0के0डी ग्रुप के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने सभी छात्रों का प्रोत्साहित करते हुए बताया कि हमें तीव्रता के साथ अपने भविष्य की तरफ बढना है और कालेज में जाब/प्लेसमेंट के कार्य को तेजी से आगे बढाना है, जिससे वर्तमान सत्र 2022 में पास हो रहे छात्रों का उनके डिग्री के साथ कम से कम एक या दो नौकरी होनी चाहिए इस सर्दभ में जोर देते हुए नामी कम्पनियों को आमन्त्रित कर यथाशीध्र जाब फेयर का आयोजन किया जाऐगा।