एस आर एम एस थियेटर रिद्धिमा द्वारा थियेटर फेस्टिवल इन्द्रधनुष रंग महोत्सव 2022 का आयोजन
बरेली: श्री राममूर्ति स्मारक थियेटर रिद्धिमा, थियेटर प्रेमियों के लिए दूसरा थियेटर फेस्टिवल इंद्रधनुष रंग महोत्सव 2022 आयोजित कर रहा है। यह जानकारी एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक, चेयरमैन श्री देवमूर्ति जी ने लखनऊ ट्रिब्यून से विशेष वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नवंबर में पहला थिएटर फेस्टिवल आयोजित हुआ था। जिसे थिएटर प्रेमियों ने काफी सराहा। इसी कड़ी में इस वर्ष फिर छह दिन का दूसरा थिएटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इसका आगाज पहली नवंबर को मुंबई के डे ड्रीमर्स फाउंडेशन ग्रुप द्वारा प्रस्तुत और सलीम शाह निर्देशित नाटक ‘मैन डिस्पोजेज गाड प्रपोजेज’ से होगा। जबकि समापन 6 नवंबर को कोलकाता के यूनिवर्सल लिटिल थिएटर द्वारा प्रस्तुत और प्रताप जायसवाल निर्देशित नाटक ‘हाय हैंडसम’ से किया जाएगा। फेस्टिवल में सभी नाटक सवा घंटे की अवधि के होंगे। इनका मंचन प्रतिदिन दो बार शाम 4.00 बजे से 5.15 बजे और 5.45 बजे से 7.00 बजे होगा। इसकी विस्तृत जानकारी श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा )A Centre of Performing & Fine Arts) की वेबसाइट www.srms.ac.in/riddhima पर ली जा सकती है। थिएटर प्रेमी इसी साइट से आनलाइन अपनी सीट भी रिजर्व करवा सकते हैं।
श्री देवमूर्ति जी ने कहा कि देश की साझा विरासत को संजोने और उसे पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष 8 फरवरी को बरेली में स्थापित श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा )A Centre of Performing & Fine Arts) ने कम ही समय में शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय और सुगम संगीत, नाट्य कला, ललित कला एवं रंगमंच के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है। पिछले वर्ष फरवरी में स्थापना के साथ ही उसी माह यहां शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय नृत्य से संबंधित बसंतोत्सव का सफल आयोजन हुआ। यहां अब तक पांच राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित हो चुकी हैं। राष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता स्वरांजलि और राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन सफलतापूर्वक यहां हुआ है। थिएटर प्रेमियों के लिए यहां प्रति सप्ताह एक नाटक का मंचन होता है। इसे देखने के लिए दूसरे शहरों के भी थिएटर प्रेमी पहुंचते हैं। छत्तीसगढ़ स्थित खैरागढ़ की इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा (A Centre of Performing & Fine Arts) में अद्भुत इंस्ट्रूमेंट म्यूजियम स्थापित है। जिसमें प्रचलन से बाहर हो गए दो सौ से ज्यादा दुर्लभ वाद्ययंत्र संजोये गए हैं। इनमें ज्यादातर तो ऐसे हैं, जिन्हें बजाने वाले भी अब नहीं मिलते। ऐसे वाद्ययंत्रों को देख कर आम लोगों के साथ संगीत प्रेमी भी आश्चर्य में पड़ जाते हैं। गंगा- जमुनी तहजीब और भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य और कला को संजोने वाला यह सेंटर आप सबके सहयोग कम समय में ही इस क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। इसके लिए आप सभी और बरेली वासियों का हार्दिक आभार। वार्ता के दौरान एस.आर.एम.एस. ट्रस्ट के शैक्षिक संस्थानों के ट्रेनिंग, डेवलपमेंट और प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रोफेसर (डा.) अनुज कुमार भी मौजूद रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना ।