एस आर एम एस रिद्धिमा में हुआ “भामिनी” नाटक का सफल मंचन
बरेली,28 नवंबर । एसआरएमएस रिद्धिमा में कल शाम संगीतमय नृत्य नाटिका “भामिनी” का मंचन हुआ। इसमें श्रीकृष्ण की शक्ति राधा और भक्त प्रेमदीवानी मीरा के जरिये कृष्ण भक्ति को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कथक के विद्यार्थियों की कृष्ण वंदना से हुआ। इसके बाद भरतनाट्यम की विद्यार्थी भाव्या बिंदल ने दासी के रूप में भगवान कृष्ण के प्रति उद्गार प्रस्तुत किए। कथक के विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं के साथ राधा की भक्ति को मंच पर प्रदर्शित किया। भरतनाट्यम के विद्यार्थियों ने गुरु अंबाली प्रहराज के साथ मीरा की भक्ति को अपनी नृत्य प्रतिभा से साकार किया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, डा. रीटा शर्मा सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
बरेली से ए सी सकसेना ।