एस आर ग्लोबल, लखनऊ की छात्रा सोनी यादव का आवासीय बास्केटबाल में हुआ चयन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बक्शी तालाब स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा सोनी यादव का उत्तर प्रदेश बास्केटबाल स्पोर्ट्स हॉस्टल, आगरा में चयन हुआ है| छात्रा सोनी यादव ने बास्केटबाल खेल में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश बास्केटबाल स्पोर्ट्स हॉस्टल, आगरा में अपना चयन सुनिश्चित कराया है| यह क्षण विद्यालय व छात्रा व उनके परिवार के लिए गौरवशाली क्षण हैं|

विद्यालय के चेयरमैन व एमएलसी सीतापुर, उत्तर प्रदेश पवन सिंह चौहान ने छात्रा व उनके अभिभावक को बधाई देते हुए माल्यार्पण कर छात्रा के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी| एमएलसी सीतापुर, पवन सिंह चौहान ने छात्रा को उपहार स्वरुप एक टैबलेट व बास्केटबाल किट तथा अभिभावक को स्मृति चिन्ह भेंट किया| एमएलसी चौहान ने अपने आशीर्वचन में कहा कि खेल विद्यार्थियों की शारीरिक क्षमताओं का विस्तार तो करते ही लेकिन इनसे परस्पर आपस में सम्मान, स्नेह का भाव, भाईचारा और टीम भावना का विकास भी होता है |

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper