एस.के.डी न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग के नीट 2022 में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ: वर्ष 2022 की प्रतिष्ठित नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एस.के.डी. न्यू स्टैन्डर्ड कोचिंग इन्स्टीट्यूट के छात्रों का गत् 38 वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा और संस्थान ने इस परिक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया। एस.के.डी. एकेडमी की विक्रांत खण्ड शाखा में नीट 2022 में चयनित एस.के.डी. न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग के छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चयनित छात्रों की काउंसिलिंग भी की गयी।

समारोह का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री जल शक्ति एंव बाढ़ नियंत्रण, उ0 प्र0 सरकार का स्वागत संस्था के चेयरमैन श्री एस0 के0 डी0 सिंह एवं सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा ने शॉल, बुके व मोमेन्टो देकर किया। माननीय मंत्री जी ने सभी बच्चों को आगामी डॉक्टर बनने के लिए आशीर्वाद दिया। एवं संस्था के सभी अग्रजों को विद्यार्थियों के इस सफल परिणाम के लिये बधाई दी।

एस.के.डी. न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग ने चयनित छात्रों में सौम्या चौबे AIR- 3183 Cate. Rank-1791, श्रुति शुक्ला AIR-5066 Cate. Rank- 2636, चक्रपानी पटेल AIR- 5306, Cate. Rank- 1815, सामिया अब्बास AIR- 6382, Cate. Rank- 3221, स्वतंत्र मिश्रा AIR- 8428, Cate. Rank- 4060, चरनजीत सिंह AIR- 9364,Cate. Rank- 4431, श्रुतिकीर्ति AIR- 9834, Cate. Rank- 4606, ऐनी सलाम AIR- 10112, Cate. Rank- 4719, रोहिनी सिंह AIR- 11648, Cate. Rank- 5319, शांतनु दुबे AIR- 11853, Cate. Rank- 1537, आदि, चयनित छात्रों को भेटस्वरूप घड़ियों, पदकों और स्ट्राली बैग देकर सम्मानित किया गया।

संस्था के संस्थापक प्रबन्धक प्रोफेसर श्री एस0के0डी0 सिंह जी एवं निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने चयनित छात्रों के अनेकों आशीर्वाद दिये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। संस्थापक श्री एस.के.डी. सिंह जी ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए ये भी कहा कि हमें हर छात्र को शिक्षित करना है जिससे अशिक्षा पूर्णता समाप्त हो जाये। शिक्षा में किसी तरह की आर्थिक परेशानियाँ बाधा न बनें यही हमारा लक्ष्य है उन्होंने यह भी कहा कि समाज को एक सुदृढ़ और विकसित समाज बनाने में हम हमेशा अपना योगदान देते रहेंगे। संस्था के सभी अध्यापकों एवं चयनित छात्रों ने प्रोफेसर श्री एस.के.डी. सिंह जी को स्मृति चिन्ह, शाल और पुष्प प्रदान करके उनको सम्मानित किया।

छात्रों को सम्मानित करने के उपरान्त उत्कृष्ठ शिक्षा के सूत्रधार अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। चेयरमैन महोदय तथा निदेशक जी ने अध्यापकों के कड़े परिश्रम की सराहना करते हुये कहा कि उत्तम शिक्षा और मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप ही हम प्रति वर्ष कई डाक्टरों का निर्माण करते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper