एस0के0डी0 एकेडमी में गणतंत्र दिवस एवं बसन्तपंचमी की धूम

लखनऊ: एस0के0डी0 एकेडमी की सभी शाखाओं (यू0पी0 बोर्ड, आई0एस0सी0 बोर्ड, जूनियर हाई शाखा सी0बी0एस0ई0बोर्ड, विक्रांत खण्ड शाखा एवं वृन्दावन शाखा) में 74वाँ गणतन्त्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक व धूमधाम से मनाया गया ।

विद्यालय की सभी शाखाओं में ध्वजारोहण संस्था के चेयरमैन श्री एस.के.डी. सिंह जी, निदेशक श्री मनीष सिंह, उपनिदेशक श्रीमती निशा सिंह व सह निदेशक व प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम बत्रा द्वारा किया गया। विद्यालय के निदेशक श्री मनीष सिंह ने सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ‘‘हमें अपने देश की स्वतन्त्रता, स्वाधीनता व संविधान को कायम रखने में हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर सभी शाखाओं में विद्यार्थियों द्वारा कविता, नाटक, समूह गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों के अतिरिक्त अभिभावक भी समारोह में उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों के प्रस्तुतियो एवं प्रयासों की सराहना की।

साथ ही साथ एस0 के0 डी0 एकेडमी की आई0 एस0 सी0 बोर्ड शाखा राजाजीपुरम में प्रतिवर्ष की भाँति श्री उज्जवल धवला माँ शारदे की भव्य प्रतिमा की स्थापना व पूजन किया गया। माँ सरस्वती विद्या प्रदायिनी माँ विद्यारूपा देवी है, सर्वधर्म सम्भाव से पूर्ण मंत्रोच्चारण के साथ यह पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं में संस्कृतिक संस्कारों के अकंुरण हेतु पंचकुण्डीय हवन का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा विधिवत हवन एवं पूजन कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक श्री एस0 के0 डी0 सिंह व निदेशक श्री मनीष सिंह व सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों व स्टाॅफ को गणतन्त्र दिवस एवं बसन्तपंचमी की शुभकामनायें प्रदान की। समारोह का समापन जलपान व मिष्ठान्न वितरण से हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper