किस्त जारी होने की तिथि से पहले ही समस्त लाभार्थी कृषक अपनी ई0के0वाई0सी0 अवश्य करा लें:उप कृषि निदेशक

बरेली, 09 जून। उप कृषि निदेशक डा0 दीदार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत समस्त पात्र कृषकों से संतृप्तीकरण के उद्देश्य से ‘‘पी0एम0 किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान’’ के अन्तर्गत दिनांक 10 जून, 2023 तक वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में आयोजित किये जा रहे इन कैम्पों में मौके पर ही उपस्थित लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, जन सेवा केन्द्र प्रभारी एवं इंण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के प्रतिनिधि द्वारा पात्र कृषकों का भूलेख अंकन, एन0पी0सी0आई0, ओपन सोर्स से नया पंजीकरण, ओपन सोर्स से पूर्व में पंजीकृत कृषकों का सत्यापन एवं ई0के0वाई0सी0 का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में इन कैम्पों के दौरान अभी तक लगभग 26000 हजार कृषकों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया है परन्तु कैम्पों में आकर ई0के0वाई0सी0 कराने वाले कृषकों की संख्या अपेक्षा से कम रही है।
उप कृषि निदेशक ने समस्त कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि पी0एम0 किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को 15 जून के बाद किसी भी दिवस में जारी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि 14वीं किस्त के लिये कृषकों द्वारा ई0के0वाई0सी0 कराया जाना अनिवार्य किया गया है, ई0के0वाई0सी0 कराया जाना कृषकों की स्वयं की जिम्मेदारी है परन्तु फिर भी कृषकों की सुगमता के लिये इन कैम्पों में ई0के0वाई0सी0 की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिस किसी भी कृषक द्वारा अभी तक अपनी ई0के0वाई0सी0 नहीं कराई गई है वह इन कैम्पों में अपनी ई0के0वाई0सी0 करा लें। उन्होंने कहा कि कृषक द्वारा संचालित कैम्पों में किसी कारणों से अपनी ई0के0वाई0सी नहीं करा पाते है, तो ऐसी स्थिति में भारत सरकार द्वारा जारी किये गये पी0एम0 किसान जी0ओ0आई0 एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर फेशियल ई0के0वाई0सी के माध्यम से भी अपनी ई0के0वाई0सी कर सकते हैं, साथ ही एक कृषक बन्धु इसी ऐप के माध्यम से 100 कृषकों की भी फेशियल ई0के0वाई0सी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कृषक द्वारा ई0के0वाई0सी0 न कराने के कारण 14वीं किस्त से वंचित रहना पड़ेगा और उसके बाद भी ई0के0वाई0सी0 कराने पर ही उन्हें पी0एम0 किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कृषकों से पुनः अनुरोध किया है कि 15 जून के बाद किस्त जारी होने की तिथि से पहले ही समस्त लाभार्थी कृषक अपनी ई0के0वाई0सी0 अवश्य करा लें जिससे बाद में परेशान होने से बचा जा सकें।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper