कुलपति प्रो0के पी सिंह की अध्यक्षता में रूहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी राजकीय एवं वित्तीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य गणों की बैठक सम्पन्न
बरेली , 30 मार्च । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के डायरेक्टरेट ऑफ रिसर्च के सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी राजकीय एवं वित्तीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य गणों की एक बैठक संपन्न हुई। बड़ी संख्या में राजकीय एवं वित्तीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य गणों ने इस बैठक में प्रतिभाग हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में महाविद्यालयों से आए प्राचार्यों ने परीक्षा परिणाम एवं प्रवेश से संबंधित विभिन्न प्रश्न किए एवं उनके प्रश्नों का उत्तर एवं निवारण विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया।
कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को प्राचार्य गणों संदेश एवं कॉल पर तत्काल क्रियान्वयन करने हेतु विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्राचार्य गणों को नवाचार एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कुशल क्रियान्वयन हेतु प्राचार्य गणों को बधाई दी।
प्राचार्य गणों द्वारा महाविद्यालयों से संबंधित कार्यों में आ रही कठिनाइयों के विषय मैं कुलपति महोदय को अवगत कराया जिसका निराकरण कर कुलपति जी ने उन्हें संतुष्ट किया। उन्होंने प्राचार्य गणों को निर्देश दिया कि वह विश्वविद्यालय तक व्यर्थ दौड़ लगाने की अपेक्षा डिजिटल माध्यम से विश्वविद्यालय को यदि ईमेल कर सूचित करेंगे तो समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा एवं व्यर्थ की दौड़ बच जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्राचार्य गणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कुलपति महोदय ने कहा कि सभी प्राचार्य गण विश्वविद्यालय के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के समान है एवं उनके कुशल संचालन से ही विश्वविद्यालय देश में आज अपना नाम बढ़ा रहा है।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट