कृषक अधिक से अधिक फसल बीमा कराएं, जिससे फसलों को प्राकृतिक आपदाओं आदि से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके
बरेली: संयुक्त कृषि निदेशक डॉ0 राजेश कुमार ने बताया रबी अभियान 2022-23 प्रारम्भ हो चुका है। लखनऊ ट्रिब्यून से विशेष वार्ता में उन्होंने कहा कि मण्डल के समस्त जनपदों में प्रधानमंत्री फसल बीमा इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा किया जाता है, जिसके अंतर्गत अधिसूचित फसलों का प्रीमियम 1.5 प्रतिशत एवं औद्यानिक फसलों हेतु 5 प्रतिशत है, फसल बीमा कराने के अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 है। उन्होंने कहा कि गैर ऋणी कृषक यदि बीमा कराना चाहते हैं तो अपना आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण, बोई गई अधिसूचित फसल का क्षेत्रफल, खतौनी एवं मोबाइल नम्बर इत्यादि सूचनाओं को लेकर जन सेवा केन्द्र (सी0एस0सी0), बैंक, बीमा कंपनी के माध्यम से बीमा करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद बरेली में गेहूं, मटर, मसूर, लाही-सरसों, आलू, बदायूं में गेहूं, मसूर, लाही-सरसों, आलू, शाहजहांपुर में गेहूं, मसूर, लाही-सरसों, आलू एवं जनपद पीलीभीत में गेहूं, मसूर, लाही-सरसों फसलें अधिसूचित है। अधिक जानकारी के लिए बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18001035490 अथवा अपने जनपद के लिए बीमा कम्पनी निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं। किसान भाई अधिक से अधिक फसल बीमा कराएं, जिसमें फसलों को प्राकृतिक आपदाओं आदि से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
बरेली से ए सी सक्सेना ।