कृषि में प्रशिक्षित युवा एग्रीजक्शन के बैनर तले समस्त सुविधाएं ‘‘वन स्टाप शाप‘‘ के माध्यम से उपलब्धता हेतु जनपद में 28 एग्रीजक्शन केन्द्र के लिए योग्यताधारी इच्छुक करें आवेदन

सोनभद्र,उप कृषि निदेशक श्री डी0के0 गुप्ता ने अवगत कराया है कि किसानों के लाभार्थ कृषि में प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग करेन के लिए एग्रीजक्शन के बैनर तले समस्त सुविधाएं ‘‘वन स्टाप शाप‘‘ के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए जनपद में 28 एग्रीजक्शन केन्द्र की स्थापना के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिनकी स्थापना के लिए कृषि स्नातक योग्यताधारी इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदकों का चयन प्रत्येक विकास खण्ड में लक्ष्य के सापेक्ष सामानुपातिक अनुपात में किया जायेगा। यदि लक्ष्य के अनुरूप विकास खण्डों से आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होते हैं, तो लक्ष्य की पूर्ति अन्य विकास खण्डों से की जायेगी, इस योजना के लिए पात्रता निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयो यथा-उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियाॅ जो किसी राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालयों/यू0जी0सी0 द्वारा मान्यता प्राप्त हो, पात्र होंगें। इसके अतिरिक्त उपरोक्त के अनुपलब्धता होने पर अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी/कृषि विषय में इण्टरमीडिएट योग्य अभ्यर्थी पर विचार किया जायेगा, आयु 40 वर्ष से अनधिक, अनु0 जाति/अनु0जनजाति/महिलाओें को 05 वर्ष छूट अधिकतम होगी, पात्र अभ्यर्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता दी जायेगी। योजना लागत 6 लाख रूपये अधिकतम ऋण आवेदक द्वारा अभिदान किया जायेगा। आवेदक जो कृषि केन्द्र (एग्रीजक्शन) के बैनर तले व्यवसाय करने के इच्छुक हो वह 05 जून, 2023 तक समस्त औपचारिकताओं के साथ उप कृषि निदेशक, सोनभद्र के कार्यालय में अपना आवेदन कर सकते हैं।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper