कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को मिला सद्गुरु का आशीर्वाद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में तीसरी बार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने जीवन की उथल-पुथल की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले जहाँ नंद गोपाल ने प्रयागराज के हजारों लोगों को पीएम मोदी पर बनी बायोपिक मुफ्त में दिखवाई, तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ के शो बढ़वाने से लेकर फिल्म की टीम की सीएम योगी से मुलाकात करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि दिए जाने की वजह से भी नंदी संघ के साथ ही भाजपा संगठन में भी छाए रहे।
कहा जाता है कि उन्हें दूसरा जीवन मिला है। वह हाल ही में सद्गुरु से मिलने पहुँचे, जिनसे मिलने के बाद सद्गुरु ने कू प्लेटफॉर्म के माध्यम से पोस्ट करते हुए कहा है: “आपके जीवन पर भयावह हमले के 10 साल बाद, हमें यह देखकर खुशी हुई कि आप ठीक हैं और यहाँ हैं। ईश्वरीय कृपा आप पर बनी रहे। बहुत सम्मान और आशीर्वाद के साथ। -एसजी”
वहीं, सद्गुरु से मिलने के दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है: “कोयम्बटूर स्थित ईशा फाउण्डेशन में अध्यात्म एवं योग साधक पूज्य सदगुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। भारतीय योग परम्परा विश्व शान्ति एवं मानव कल्याण का आधार स्तम्भ है। “वसुधैव कुटुम्बम” के उदघोष के साथ भारत ने सदैव अपने निस्सीम ज्ञान के प्रकाश से विश्व का पथ प्रदर्शन किया है।
पूज्य सदगुरु जी उसी महान सनातन परम्परा के सशक्त वाहक हैं। उनके साथ बेहद आत्मीय क्षण बिताना और अध्यात्म चिन्तन की विस्तृत चर्चा अदभुत अनुभव रहा।” यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदी पर 12 वर्ष पूर्व आरडीएक्स बम से हमला किया गया था। इस कारण उनके सुरक्षाकर्मी तथा एक पत्रकार की मौत हो गई थी, जबकि नंदी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। कई महीने इलाज के बाद वे स्वस्थ हुए। सद्गुरु द्वारा किया गया पोस्ट इसी सन्दर्भ में हैं।