कैश वैन के कर्मचारियों की आंखों में बदमाशों ने झोंकी मिर्ची, एक करोड़ रुपये लूटकर हुए फरार
नई दिल्ली: गुरुग्राम में करोड़ों रूपए की नकदी का मामला सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने कैश कलेक्शन करने वाली एस एंड आईबी कंपनी के कर्मचारियों की आंख में मिर्ची डालकर एक करोड़ नकदी लूट ली।
जानकारी के अनुसार कर्मचारियों ने सुबह से 11 कंपनियों से कैश कलेक्शन किया था। जब वारदात हुई उस वक्त कर्मचारी मारुति कंपनी की एजेंसी से पैसा कलेक्ट करने के लिए इको वैन में इंतजार कर रहा था। उसी दौरान कुछ बदमाश आए और वैन कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची डाली और बंदूक के दम पर एक करोड़ कैश लूट ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------