कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, कानूनी कार्रवाई होगी
लखनऊ: कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं। ऐसे अराजकतत्वों पर कानूनी कार्रवाई होगी। इनकी पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। हेल्थ वर्कर और टीकाकरण सेंटर के नोडल अधिकारियों को अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जिम्मेदारी दी गई है।
लखनऊ में 16 जनवरी से टीकाकरण होना है। पहले चरण के तहत हेल्थ वर्कर को टीकाकरण लगाया जाएगा। इन सबके बीच वैक्सीन को लेकर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है। इन अफवाहों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग से तैयारी कर ली है। टीकाकरण सेंटर के नोडल प्रभारियों पर भ्रम फैलाने वालों पर शिकंजा कसने का जिम्मा सौंपा गया है। लोगों की शंका और समाधान करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
हेल्थ वर्कर पर जिम्मेदारी
आशा, एएनएम, हेल्थ वर्कर और सभी टीकाकरण सेंटर को अलर्ट कर दिया गया है। टीकाकरण सेंटर के नोडल अफसर को भी अफवाह का तुरंत निस्तारण करने को कहा गया है। भम्र फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाही होगी। यूनीसेफ भी इसमें मदद करेगी। – डॉ. संजय भटनागर, सीएमओ
वैक्सीन को लेकर किसी के मन में भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। वैज्ञानिकों की कड़ी मशक्कत, क्लीनिकल ट्रॉयल के बाद वैक्सीन हम तक पहुंची है। यह वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम हथियार है। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। – डॉ. केपी त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी




