जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को नगर निकाय निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ग से कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए
बरेली, 16 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कल नगर निकाय निर्वाचन-2023 हेतु काष्ट कला केन्द्र में नामांकन सामग्री का निरीक्षण किया।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को नगर निकाय निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ग से कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नामांकन सामग्री में चेक लिस्ट के अनुसार निर्वाचन सामग्री की मौके पर जांच कराते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि नामांकन सामग्री को आज ही समस्त सम्बंधित आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को उपलब्ध कराई जाए।
इसके उपरांत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बरेली कालेज में नगर निकाय निर्वाचन-2023 के नामांकन स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांकन के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल भाटी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट