‘क्रिएटर कैनवास’ में समार्टफोन लवर्स ने Vivo X-80 के फीचर्स को किया एक्सपीरियंस
नई दिल्ली: Vivo X-80 मार्केट में लॉन्च हो चुका है। ये फोन अपने लुक, फीचर्स और परफॉर्मेंस को लेकर खासा चर्चा में है। अपने सेगमेंट में वीवो का ये स्मार्टफोन लॉंच के बाद से ही काफ़ी धमाल मचा रहा है। वीवो उत्तर प्रदेश की ओर से शहीद पद स्थित “फिनिक्स प्लासियो मॉल” में ‘क्रिएटर कैनवास’ इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट के माध्यम से कम्पनी Vivo X-80 के फीचर्स को लोगों को अनुभव कराना चाहती है।
27 से 29 मई – तीन दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में वीवो उत्तर प्रदेश के रिटेल हेड अभिनव सक्सेना और मार्केटिंग मैनेजर आनंद पांडे ने बताया कि ‘क्रिएटर कैनवास’ के जरिए स्मार्टफोन लवर्स X-80 का लाइव डेमो ले सकते हैं और इसके बेमिसाल कैमरे फ़ीचर्स से अमेज़िंग पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं। ये एक ऐसा मौका है जहां यूजर्स पहले फोन ऑपरेट करके इसके फीचर्स चेक कर सकते हैं। इस इवेंट में कई तरह के मजेदार गेम्स भी आयोजित किए जा रहे हैं। इवेंट में हिस्सा लेने वालों को “गिफ़्ट वाउचर” भी आयोजनकर्ताओं की ओर से दिया जा रहा है।