खण्ड विकास चतरा के बरईल ग्राम पंचायत में स्थापित अमृत सरोवर, ग्राम पंचायत सुभाव में निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास, व समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरा का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

  सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिह ने आज खण्ड विकास चतरा के अन्तर्गत बरईल ग्राम पंचायत में स्थापित अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने पाया कि अमृत सरोवर का प्रगति काफी धीमी है, जिसे कार्य में तेजी लाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार से ग्राम पंचायत सुभाव में निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास का जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम सभा सुभाव में निर्माणाधीन आवासों के निर्माण कार्याेें की प्रगति का जिलाधिकारी ने जायजा लिया और निर्माण कार्य को अति शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से सीधा सवांद भी किया और आवास के नाम पर अधिकारी या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा धनराशि की मांग तो नहीं की गयी, के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की और कहा कि आवास के नाम पर यदि कोई व्यक्ति धनराशि की मांग करता है तो शिकायत दर्ज करायें, उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरा का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के साथ ही मरीजों को ईलाज हेतु दवा आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद मरीजों से सीधा संवाद कर अस्पताल में दी जा रही दवा के अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper