खत्म हो सकता है किसानों का इंतजार, जानें किस दिन खाते में आ सकते हैं 12वीं किस्त के पैसे
नई दिल्ली. हमारे देश में कई तरह की कल्याणकारी और लाभकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनमें से कुछ को केंद्र सरकार तो कुछ योजनाओं का संचालन राज्य सरकारें कर रही हैं। लेकिन इन सभी योजनाओं का उद्धेश्य एक ही है और वो ये कि गरीब वर्ग तक और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंच सके। ऐसी ही एक योजना किसानों के लिए केंद्र सरकार चलाती है, जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये मिलते हैं। अब तक योजना की 11 किस्त जारी हो चुकी है, और सभी लाभार्थियों को 12वीं किस्त का इंतजार है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर 12वीं किस्त के पैसे किसानों के बैंक खाते में कब तक आ सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
दरअसल, 12वीं किस्त के बारे में जानें लेकिन उससे पहले आप ये जरूर जान लें कि योजना से जुड़े सभी किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं। अगर आपने किसी कारण से अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक आप ओटीपी बेस्ड केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं। साथ ही अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी आप केवाईसी करवा सकते हैं।
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 31 मई 2022 को 11वीं किस्त मिल गई थी। ऐसे मे अब सभी को 12वीं किस्त का इंतजार है। इन किस्त में प्रत्येक लाभार्थी को 2 हजार रुपये सीधे उसके बैंक खाते में दिए जाते हैं। बात अगर 12वीं किस्त की करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 और 18 अक्तूबर को कृषि स्टार्टअप कॉनक्लेव और किसान सम्मेलन 2022 के दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12वीं किस्त जारी कर सकते हैं।