गन्ने का भाव 550 रुपये क्विंटल मिले तो सभी किसान लगवा लेंगे मीटर : नरेश टिकैत

दोघट (बागपत)। टीकरी कस्बे में राठी खाप के चौधरी ब्रह्मसिंह की तेरहवीं में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि बिल माफी के लिए सरकार ने नलकूपों पर मीटर लगवाने की शर्त रखी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को गन्ने का भाव 550 रुपये क्विंटल दे तो सभी किसान खुद ही नलकूपों पर मीटर लगवा लेंगे।

चौधरी नरेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने बजट में किसानों को नलकूपों के बिजली बिल पर सौ प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की है, लेकिन इसके साथ ही मीटर लगाने की शर्त लगा दी है। जिसमें सरकार की मंशा साफ नजर आ रही है।

उन्होंने सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। सरकार को सभी किसानों के नलकूपों की बिजली फ्री करनी चाहिए। सरकार ने गन्ना भाव बढ़ाया नहीं, जबकि किसानों के खर्चे बढ़ाए जा रहे हैं। नलकूपों पर मीटर लगने, डीजल पेट्रोल व अन्य सामान महंगा होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने बकाया गन्ना भुगतान दिलाने पर भी जोर दिया।

दोघट। राठी खाप चौधरी ब्रह्म सिंह की तेरहवीं व रस्म पगड़ी कार्यक्रम में खाप चौधरियों के साथ क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी पहुंचे। श्रद्धांजलि देने के बाद सुरेश रैना वापस लौट गए।

भाकियू अध्यक्ष व बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि समाज को सही दिशा देने में खाप चौधरियों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। राठी खाप चौधरी रहे ब्रह्म सिंह राठी ने समाज को नई दिशा दिखाई। मौके पर उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा आदि स्थानों से आए खाप चौधरियों ने श्रद्धांजलि दी। ब्रह्म सिंह राठी के निधन के बाद उसके पौत्र कृष्णदेव उर्फ बिट्टू राठी को राठी खाप चौधरी की पगड़ी बांधी गई।

मौके पर चौगामा चौधरी कृषिपाल राणा, देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह, संजय कालखंडे, सीताराम चौधरी, सुभाष चौधरी, ओमबीर सिंह दांगड़, मोहनवीर सिंह राठी, अजय राठी भारतीय, राजेंद्र फौजी, जगदीश, रणबीर, मुकेश, इंद्रजीत राठी, अजीत राठी, रविंद्र राठी एडवोकेट मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper