गाजियाबाद में कल सभा करेंगे सीएम योगी, 5 घंटे में 4 सभाएं करेंगे मुख्यमंत्री

गाजियाबाद। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे चरण के चुनाव के लिए मेरठ मंडल को एक ही दिन में कवर करेंगे। वे कल यानि 5 मई को बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ और गाजियाबाद में जनसभाएं करेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय ने मुख्यमंत्री के दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मई को दोपहर 12 बजे नुमाइश मैदान बुलंदशहर, दोपहर सवा बजे हापुड़ के रामलीला ग्राउंड, दोपहर पौने 3 बजे जिमखाना मैदान मेरठ और शाम 4 बजे गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद सीएम गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

दूसरे चरण में 11 मई को वोटिंग होनी है। मेरठ मंडल के सभी जिलों में दूसरे चरण में ही वोट पड़ने हैं। इसलिए योगी एक ही दिन में आकर पूरे मंडल को कवर कर जाएंगे। इसे लेकर अधिकारी जहां अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं, वहीं भाजपाई भीड़ जुटाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं।

गाजियाबाद मेयर की सीट शुरूआत से आज तक बीजेपी के पास है। इसलिए बीजेपी को यहां पर बहुत ज्यादा टेंशन नहीं है। मेरठ की निवर्तमान मेयर बसपा से बनी थीं, लेकिन बाद में वो सपा में आ गईं। 2012 में भाजपा से जीते हरिकांत अहलूवालिया को यहां दोबारा से प्रत्याशी बनाया गया है। बुलंदशहर सीट बीते कई साल से भाजपा के पास है। हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष सीट भी भाजपा के ही पास है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper