गोरखनाथ मंदिर हमले वाले मामले की तफ्तीश में उत्तर प्रदेश ATS पहुंची मुंबई

नई दिल्ली/गोरखपुर. एक बड़ी खबर के अनुसार गोरखनाथ मंदिर हमला (Gorakhnath Temple) मामले की जांच के लिए उत्तरप्रदेश एटीएस (Uttar Pradesh ATS) की टीम अब मुंबई पहुंच गई है। गौरतलब है किकल टीम ने नवी मुंबई का दौरा किया जहां आरोपी मुर्तजा पहले अपने परिवार के साथ रहता था। मुर्तजा पिछले 3 साल से अपने परिवार वालों से नहीं मिला था।

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर PAC और पुलिस जवानों परएक धारदार हथियार से हमला करने का आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी अचानक घर से लापता नहीं हुआ था।उसकी संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी सुरक्षा एजेंसियां भी कर रही थी।शनिवार को उसके बारे में कुछ इनपुट एटीएस को मिले थे। मामले की छानबीन के लिए एटीएस की टीम बाइक से अधिवक्ता बनकर पहुंची थी।स्वजन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।लेकिन इसकी जानकारी होने पर अहमद मुर्तजा अब्बासी रात में घर छोड़कर चला गया। 18 घंटे बाद उसने यह भयंकर वारदात कर दी।

पता हो कि बीते शनिवार की शाम को लालरंग की पल्सर से सादे कपड़े में दो व्यक्ति अब्बासी नर्सिंग होम पहुंचे। डाक्टर व कर्मचारियों के पूछने पर बताया कि मुर्तजा से मिलना है।यह पूछने पर कि आप लोग कौन हैं, इन दोनों व्यक्ति ने बताया कि वह अधिवक्ता हैं और नोटिस रिसीव कराना है। दोनों व्यक्ति के पास पिस्टल होने पर स्वजन को संदेह हुआ। स्वजन ने पुलिस को बताया कि देर शाम मुर्तजा घर आया तो उनके बारे में जानकारी देने के साथ ही सीसी कैमरे में कैद उनकी फुटेज दिखाया। जिसके बाद वह स्वजन को कुछ बताए बिना ही वह मोबाइल बंद कर अपने घर से चला गया।

वहीं बीते रविवार की शाम को गोरखनाथ मंदिर में वारदात के बाद पुलिस अधिकारी जब अब्बासी नर्सिंग होम पहुंचे तो स्वजन को पता चला। इसके बाद उन्होंने शनिवार को मुर्तजा को ढूंढते हुए दो और लोगों के भी आने की जानकारी दी। फुटेज देखने पर पता चला कि वह ATS की टीम थी। ऐसी भी चर्चा है कि घर से फरार होने के बाद मुर्तजा नेपाल गया था। वहीं मंदिर के बाहर मिले बैग से एक धार्मिक पुस्तक भी बरामद हुई है।जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इधर उत्तर प्रदेश ATS की दूसरी टीम मुंबई पहुँच गई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper