गोरखपुर जम्मूतवी के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05057 गोरखपुर-जम्मूतवी विषेष गाड़ी का संचलन 21 अगस्त, 2022 दिन रविवार को एकल यात्रा हेतु गोरखपुर से किया जायेगा। इस गाड़ी में यात्रा के दौरान यात्रियों को सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

05057 गोरखपुर-जम्मूतवी विषेष गाड़ी 21 अगस्त, 2022 को एकल यात्रा हेतु गोरखपुर से 10.50 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 11.32 बजे, बस्ती से 12.03 बजे, गोण्डा से 13.30 बजे, लखनऊ से 16.25 बजे, शाहजहाँपुर से 19.02 बजे, बरेली से 20.20 बजे, मुरादाबाद से 22.00 बजे, दूसरे दिन लक्सर से 00.10 बजे, रूड़की से 00.32 बजे, सहारनपुर से 01.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.47 बजे, अम्बाला कैण्ट से 02.45 बजे, लुधियाना से 05.40 बजे, जलन्धर कैण्ट से 06.40 बजे, पठानकोट कैण्ट से 08.40 बजे तथा कठुआ से 09.17 बजे छूटकर जम्मूतवी 11.50 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper