ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतों में गेहूं खरीद और सरलता से करने के लिए, की गई क्रय एजेन्सी बनाये जाने की व्यवस्था

सोनभद्र,जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री अमित कुमार चौधरी ने अवगत कराया है कि रबी विपणन 2023-24 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत ग्राम के प्रधान का सक्रिय सहयोग प्राप्त करते हुए ग्राम पंचायतों में क्रय एजेन्सी बनाये जाने की व्यवस्था की गयी है, यदि कोई ग्राम पंचायत गेंहूॅ खरीद के लिये खाद्य विभाग के अधीन एजेन्सी बनने के लिए इच्छुक है, तो प्रार्थना पत्र प्राप्त कर क्रय एजेन्सी नामित किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी तथा उक्त ग्राम पंचायत के सचिव को 02 दिवस में प्रशिक्षित किये जाने की कार्यवाही जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा पूर्ण करायी जायेगी। ग्राम पंचायत को एजेन्सी नामित किये जाने पर उनके द्वारा किये गये खरीद को भारतीय खाद्य निगम को प्राप्त कराय जायेगा। गेंहॅू की खरीद भारत सरकार के आदेशानुसार निर्धारित धानराशि 27 रूपये प्रति कु0 कमीशन देय होगा। गुणवत्ता मानकों के अनुसार गेहूं की खरीद की जायेगी। भारत सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार ही गेंहॅू खरीद सुनिश्चित करायी जायेगी।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper