ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गये उद्घाटन समारोह का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सीधा प्रसारण
सोनभद्र, जनपद में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गये उद्घाटन समारोह का कलेक्ट्रेट सभागार में सीधा प्रसारण देखा गया, यह इन्वेस्टर्स समिट 10 फरवरी से प्रारम्भ होकर 12 फरवरी तक चलेगी इस इन्वेस्टर्स समिट के भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह सहित अन्य मंत्रीगणों ने सम्बोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने आये उद्यमीगण को जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, राजेश गुप्ता उत्तर प्रदेश उद्योग एंव व्यापार मंण्डल रमेश जायसवाल, आनन्द गुप्ता, अजीत जायसवाल सहित उद्यमीगण व जनपद स्तरीय अधिकागण व समूह की महिलायें जनप्रतिनिधिगण और मीडिया बन्धुगण ने देखा और सराहा। कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाने हेतु प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के विजन को साकार करने के दिशा में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम है इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपति महोदय द्वारा 12 फरवरी 2023 को किया जायेगा
उन्होने कहा कि जनपद में इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उद्यामीगण ने एक लाख ग्यारह हजार करोड़ रूपयें निवेश कर औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करेगें जिसके माध्यम से जनपद में लगभग 10 हजार से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध होगें और बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें जिससे कि जन मानस के जीवन में खुशहाली आयेगी और जनपद का चैमुखी विकास होगा इस दौरान उन्होने कहा कि जनपद में निवेश करने वाले निवेशको को हर सम्भव मद्द दी जायेगी और आने वाले समय में लोगों को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होेगें और सोनभद्र बदल रहा है आगे बढ़ रहा है की तर्ज पर जनपद में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना होगी और जनपद विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र