चतुर्थ श्रीराम मूतिॅ मैमोरियल क्रिकेट टूनाॅमेंट के चौथे दिन के मैच में बासुबरल और मिशन एकेडेमी विजयी

 

बरेली , 19 अप्रैल। एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से चतुर्थ श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन मंगलवार (18 अप्रैल) को दो मैच हुए। जिसमें बासुबरल ने उड़ान वर्ल्ड स्कूल पर पांच विकेट से जीत हासिल की। तीन विकेट लेने के साथ 32 रन बनाने वाले बासुबरल के हरफलमौला खिलाड़ी शिवम पटेल को मैन आफ द मैच चुना गया। मिशन एकेडमी ने गिरीश प्रसाद मैमोरियल (जीपीएम) के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की। दो विकेट के साथ 23 रन बनाने वाले मिशन एकेडमी के खिलाड़ी असद को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच बासुबरल सरस्वती और उड़ान वर्ल्ड स्कूल के बीच खेला गया। इसमें बासुवरल ने टास जीत कर उड़ान वर्ल्ड स्कूल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बासुबरल के गेंदबाजों के सामने उड़ान की टीम बिखर गई। उसके खिलाड़ी नियमित अंतराल पर आउट होते रहे। सुलेमान (30 रन, 44 गेंद) और प्रिंस सिंह (10 रन, 17 गेंद) को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक पर नहीं पहुंच सका। इनकी बदौलत उड़ान वर्ल्ड स्कूल की टीम ने बीस ओवर में सात विकेट पर 92 रन बनाए। इसमें एक्स्ट्रा के रूप में मिले 15 रन शामिल हैं। बासुबरल के गेंदबाज शिवम पटेल और अनंत पाठक ने 3-3 विकेट झटके, जबकि शिव प्रताप ने एक विकेट हासिल किया। जवाब में बासुबरल की टीम ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर शिवम पटेल और विद्या सागर ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई। आठवें ओवर में विद्या सागर (18 रन, 24 गेंद) के कैच आउट होने के बाद शिवम पटेल ने अमित यादव के साथ मिल कर टीम का स्कोर 82 रन पहुंचाया। 12.5 ओवर में गेंदबाज नितिन ने अपनी ही गेंद पर आक्रामक होते जा रहे अमित यादव का कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया। अगले ओवर में ही शिवम पटेल भी कैच होकर पैवेलियन लौट गए। शिवम ने शानदार एक छक्के और चार चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 32 रन बनाए। उड़ान के गेंदबाज युवराज ने पूरनमिलन और विमलेश भी सस्ते में आउट कर दिया। लेकिन अब्बास को विजयी शाट लगाने से नहीं रोक सके। बासुबरल ने 15.2 ओवर में ही पांच विकेट से मैच जीत लिया। दूसरा मैच गिरीश प्रसाद मैमोरियल (जीपीएम) और मिशन एकेडमी के बीच हुआ। इसमें जीपीएम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनिंग बल्लेबाजों ने इसे सही साबित करने की कोशिश की और पहले तेजी से खेलना शुरू किया। पहले विकेट की साझेदारी के लिए ओपनिंग बल्लेबाजों ने 6.4 ओवर में 35 रन बनाए। छह रन के निजी स्कोर पर अरमान के आउट होने के बाद गौरव राज ने फारूख का साथ दिया। दोनों ने टीम के स्कोर बोर्ड को 78 तक पहुंचाया। लेकिन इसी समय 16वें ओवर में फारूख को एलबीडब्ल्यू कर विशाल गंगवार ने पैवेलियन भेज दिया। इसी ओवर में विशाल ने गौरव को भी कैच करवा कर आउट किया। तीन विकेट गिरने के बाद जीपीएम का कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक पाया और जिससे नौ विकेट के नुकसान पर जीपीएम ने 97 रन बनाए। मिशन एकेडमी की ओर से विशाल, असद और जीशान ने 2-2 विकेट हासिल किए। जबकि आरिश और विपिन को 1-1 विकेट मिला। मिशन एकेडमी की टीम ने उतरते ही स्कोर बोर्ड पर तेजी से रन बढ़ाने की कोशिश की। कप्तान असद ने चार चौकों की मदद से 18 गेंदों पर 23 रन बनाए। लेकिन वह इशान जौहरी की गेंद पर सातवें मैच के ओवर में एलबीडब्ल्यू हो गए। 45 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद ओपनर अरुण कुमार ने संभल कर खेलना जारी रखा। लेकिन दूसरा छोर संभालने आए मुहम्मद आरिश चार रन बना कर पारस की गेंद पर संदीप के हाथ लपक लिए गए। लेकिन तब तक मिशन एकेडमी का स्कोर 10.4 ओवर में 76 रन हो चुका था। अरुण और विपिन ने संभल कर खेलना जारी रखा और टीम को जीत तक ले गए। लेकिन जीत का रन लेने से पहले 96 रन पर विपिन भी कैच हो गए। गोपाल ने आकर औपचारिकता निभाई। लेकिन विजयी रन ओपनर अरुण के हाथ से निकला, जिन्होंने अगली ही गेंद पर चौका मार कर अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिला दी। मिशन एकेडमी को जिताने में जीपीएम के गेंदबाजों ने भी योगदान दिया और जीत के लिए जरूरी रनों में से करीब एक तिहाई रन (33 रन) जीपीएम के गेंदबाजों ने एक्स्ट्रा के रूप में लुटाए।

बरेली से ए सी सकसेना की रिपोॅट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper