चैत्र नवरात्रि के अवसर पर धोपेश्वर नाथ मंदिर में संगीतमय भजन कार्यक्रम का आयोजन
बरेली, 24 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम में जनपद बरेली में 22 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक चैत्र नवरात्रि/श्री रामनवमी के अवसर पर कल तहसील सदर के कैंट क्षेत्र में स्थित धोपेश्वर नाथ मन्दिर परिसर में नवदुर्गा एवं श्रीराम नवमी पर मंदिर में देवी माता के भजनों एवं संगीतमय कार्यक्रम की शानदार व भव्यमय प्रस्तुति डॉ0 हितु मिश्रा, डॉ0 रीता शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा की गई। मंदिर परिसर में उपस्थित सभी श्रोतागण भक्तमय माहौल में ओतप्रोत हो गए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, ए0सी0एम0 प्रथम श्री नहने राम, ए0सी0एम0 द्वितीय श्री राजीव कुमार शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, मंदिर के पुजारी, साधु संत, भक्तों सहित भारी मात्रा में लोग उपस्थित हुए । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट