चोपन पुलिस को मिली सफलता, 2 शराब तस्कर 329 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ हुए गिरफ्तार

सोनभद्र। चोपन पुलिस को उस समय कामयाबी हाथ लगी जब शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो आरोपियों को एक पिकअप से 25 पेटी व 05 बोरे में कुल 329.04 लीटर 1828 पाउच नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सलखन स्थित सैनिक ढाबा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकप जो घुर्मा से बिहार के लिए शराब की खेप जाते हुए सुबह 07.40 बजे के लगभग पुलिस की घेराबंदी में वो फंस गए और गिरफ्तार कर लिये गये।अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ढाबा के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है। पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि, हम लोग बिहार प्रान्त के रहने वाले है बिहार में शराब का निर्माण, परिवहन व बिक्री बन्द होने के कारण सोनभद्र से कम दाम में थोक में अवैध शराब खरीद कर बिहार में जाकर अधिक दाम में बेचकर मुनाफा आपस में बाट लेते हैं। जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper