जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कल सिंचाई विभाग के सभागार में “नदी समग्र चिंतन” कार्यक्रम का करेंगे शुभारम्भ
लखनऊ: प्रदेश के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह कल (31 अगस्त, 2022 को) उदयगंज स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सभागार में एक दिवसीय “नदी समग्र चिंतन” कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इसमें देशभर के नीति निर्माता, विषय- विशेषज्ञ, नदी कार्यकर्ता, तकनीकि संस्थानों के प्रतिनिधि व संबधित विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में नदियों से संबधित वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये उत्तर प्रदेश की एक सामूहिक नदी रख-रखाव व पुनर्जीवन की नीति बनाने तथा उत्तर प्रदेश मे नदी पुनर्जीवन का कार्य कैसे स्थायी रूप से आगे बढ़े। इस पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। इस कार्यक्रम में जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद व श्री दिनेश खटिक सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------