जागरूकता एवं सतर्कता ही साइबर सुरक्षा की पहली कुंजी है : प्रोफ़ेसर एस एस बेदी
बरेली , 26 फरवरी । इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स एवं महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ३५ वें राष्ट्रीय अधिवेशन कंप्यूटर इंजीनियर तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी साइबर सिक्योरिटी के समापन समारोह में प्रोफ़ेसर बेदी ने कहा कि अपना कोई भी व्यक्तिगत डेटा या जानकारी साझा न करें एवं सभी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में साइबर सुरक्षा के लिए जागरुकता एवं सतर्कता से संबंधित शिक्षा देने पर ज़ोर दिया। मुख्य वक्ता अनुज अग्रवाल ने साइबर सुरक्षा से संबंधित आज के आम पहलुओं पर उदहारण देकर बताया कि कैसे लालच के तहत आम आदमी जल्दबाज़ी में अपना नुक़सान कर लेता है कार्यक्रम के पहले सत्र में दिल्ली से आए इंजीनियर कौशलेन्द्र ने आये दिन होने वाले साइबर हमलों के बारे में जानकारी दी एवं दूसरे सत्र में बरेली के पुलिस विभाग से आए अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किये एवं सरकार द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी। डॉक्टर हेमंत यादव ने कार्यक्रम के दो दिन के विभिन्न सत्रों की समीक्षा की एवं इंजीनियर सुधीर गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट