जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस. की बैठक सम्पन्न

बरेली: जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल आई.जी.आर.एस. की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन अपने-अपने कार्यालय में एक घंटा बैठकर आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों को अवश्य देखें तथा उसका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर कोई भी शिकायत डिफाल्टर में न होने पाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस विभाग द्वारा शिकायत का निस्तारण किया जाये, सम्बंधित अधिकारी का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर अवश्य दर्शाया जाये।

उन्होंने कहा कि आई.जी.आर.एस. में बरेली जनपद की रैंकिंग पीछे है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसमें शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जो भी सन्दर्भ आ रहे हैं उनका निस्तारण समयान्तर्गत किया जाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम जनमानस को प्रदेश सरकार की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि बरेली जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति में दूसरे स्थान पर चल रहा है जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि श्री दीदार सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरेन्द्र चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, जिला पूर्ति अधिकारी श्री नीरज सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper