जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रैपिड सर्वे के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

बरेली, 28 जनवरी। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में रैपिड सर्वे के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि रैपिड का सर्वे पाॅपुलेशन के आधार पर किया जाये। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिय़े कि रैपिड सर्वे की जो भी अधिसूचना हुई है उसका अध्ययन उचित प्रकार से किया जाये। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि रैपिड का सर्वे वार्ड वार किया जाये तथा इसकी एक टीम बनाकर उनको प्रशिक्षण भी दिया जाये। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियांं को निर्देश दिये कि रैपिड का जो भी सर्वे किया जाये पूर्वोत्तर (पहले) घर से लेकर अन्तिम घर तक किया जाये। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि रैपिड सर्वे में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, डी.पी.आर.ओ श्री धर्मेन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री संतराम वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper