जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न
बरेली, 01 फरवरी । जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागर में जिला कौशल समिति की प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को 1 फरवरी 2023 को मुख्य विकास के समक्ष उपस्थित किया जाये, अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जनपद को आवंटित लक्ष्य 7759 के सापेक्ष 5974 (77 प्रतिशत) की प्रगति पूर्व हुई और अवशेष लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण गुणवत्ता परक होना चाहिए जिसकी समिति बनाकर जांच कराया जाए। उन्होंने कुशल प्रशिक्षण के माध्यम से हुनर विकसित कराने पर विशेष प्रयास तथा सामाजिक हित में कार्य करने को पी.टी.पी. को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, सहायक निदेशक सेवायोजन श्री त्रिभुवन सिंह, जनपद के 30 प्रशिक्षण प्रदाताओें में से 24 प्रशिक्षण प्रदाता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट