जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 की मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण संजय गांधी कम्यूनिटी हाल में सम्पन्न
बरेली, 02 फरवरी। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 की मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण संजय गांधी कम्यूनिटी हाल में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा मतगणना प्रक्रिया को उचित ढंग से पूर्ण किया जाये। उन्होंने मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिये कि आर.ओ. द्वारा मतपत्र पर जो भी अस्वीकृत किया जाये उसका कारण भी अंकित किया जाये। उन्होंने समस्त मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर समय से पहुंच जाए। उन्होंने समस्त मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिये कि इस कार्य को त्रुटिपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से किया जाये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिये कि मतगणना प्रारूपों की फीडिंग एक्सेल शीट में ही की जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री संतोष बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य जी.आई.सी श्री अवनीश कुमार, मतगणना कार्मिक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट