जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों को 19 पैरामीटर्स पूर्ण करने एवं स्मार्ट क्लास बनाने हेतु जनपद के उद्योग पतियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न
बरेली, 04 फरवरी। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों को 19 पैरामीटर्स पूर्ण करने एवं स्मार्ट क्लास बनाने हेतु जनपद के उद्योगपतियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने उद्योगपतियों से कहा कि नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर्स पूर्ण करने हेतु सहयोग किया जाए। जिसमें सभी उद्योगपतियों द्वारा आश्वासन दिया कि विद्यालयों में पूर्णतः सहयोग किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने भी उद्योग पतियो से कहा कि विद्यालयों के पैरामीटर पूर्ण करने एवं स्मार्ट क्लास स्थापित करने हेतु सहयोग प्रदान किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2, ज्वाइन कमिश्नर कॉर्पोरेट, डिप्टी कमिश्नर प्रशासन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक (निर्माण) समग्र शिक्षा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी ने प्रतिभाग किया । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट