जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बरेली, 08 फरवरी। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी, पटरी वाले लोगों को व्यापार के लिए बिना किसी क्रेविलिटी के 10 हजार रुपये और क्रेविलिटी के तहत बिना ब्याज दर के 50 हजार रुपये लोन मिलता है। इन छोटे व्यापारियों को डिजिटल ट्रांजेक्शन/QR code के जरिए लेन देन करने पर कैश बैक मिलता है। उन्होंने पीओ डूडा और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे ज्यादा से ज्यादा प्रमोट किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को आर्थिक सुरक्षा, उद्यमशीलता एवं सशक्तिकरण होता है।
बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, एडीएम प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, पीओ डूडा, बैंक के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper