जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

बरेली, 10 फरवरी। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) आदि की समीक्षा करते हुए सभी बैंकों को निर्देश दिए कि कृषकों को ज्यादा से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं को ऋण अवश्य उपलब्ध कराया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सरकार की विभिन्न संचालित योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देश दिए की आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ोदा को निर्देश दिए कि RSETI भवन निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए की जिन बैंकों का लक्ष्य अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है उसे शीघ्र ही इसी माह में अपना लक्ष्य को पूर्ण करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, सहायक महाप्रबंधक (आरबीआई) श्री भीम चौधरी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्रीमती सुषमा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री डी के मिश्रा, बैंकर्स सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper