जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

 


बरेली, 01मार्च । जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल माह जनवरी-2023 के अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी को अवगत कराया कि माह जनवरी-2023 में 38 लोगों को पाबंद/जिला बदर किया गया। एस0सी0/एस0टी तथा गैंगस्टर एक्ट के 9 मामलों में सजा कराई गई। मजिस्ट्रेट न्यायालयों में भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत 14 मामलों में व अन्य विशेष अधिनियमों में 226 मामलां में सजा कराई गई। अभियोजन संवर्ग अधिकारियों द्वारा 283 साक्षियों को परीक्षित कराया गया।
बैठक में संयुक्त निदेशक अभियोजना अधिकारी श्री अवधेश पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, समस्त अभियोजन अधिकारी व शासकीय अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper