जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

बरेली, 28 फरवरी। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बिना सीटबेल्ट लगाये गाड़ी चलाने वाले के प्रति कार्यवाही/ चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लैक स्पॉट को कम करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आवश्यक उपाय करने के भी निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि साइनेज बोर्ड व होर्डिंग्स, टेबल टॉप, स्पीड लिमिट के बोर्ड ज्यादा से ज्यादा लगाये, जिससे दुर्घटना कम हों।
जिलाधिकारी को बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अवगत कराया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु सम्बंधित विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भी अवगत कराया कि होर्डिंग्स, समाचार पत्रों, स्टीकर, प्रचार वैन के माध्यम से भी आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री राम मोहन सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री संतोष बहादुर सिंह, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper