जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी की प्रबंधक कारिणी समिति की बैठक संपन्न
बरेली, 12 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी की प्रबंधक कारिणी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वोकेशनल कोर्सओं को संचालित करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने सदन से कहा महाविद्यालय के विकास में जहां भी मेरी आवश्यकता हो मैं हमेशा तैयार हूं और आप सभी से मेरा आग्रह है कि महाविद्यालय के चौमुखी विकास में अपना सहयोग प्रदान करें और महाविद्यालय को उच्चतम कोटी का बनाएं। उन्होंने सदन से कहा कि महाविद्यालय में छात्र निधियों में उपलब्ध बजट के अनुसार छात्र-छात्राओं को सुविधाएं प्रदान की जाएं, जिसका सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में महाविद्यालय के चौमुखी विकास के लिए एक जोरदार सहमति से प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें महाविद्यालय के छात्रों के लिए नवीन कक्षाओं प्रयोगशालाओं कॉमन रूम तथा अध्यापकों एवं तृतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर एवं भर्ती पर भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। महाविद्यालय में मूल्यांकन हेतु आवश्यक सुविधाओं का तत्काल बंद करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सभी सदस्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट