जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक संपन्न

बरेली, 17 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं भुगतान की प्रगति की समीक्षा, सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव एवं SHG के भुगतान के प्रगति की समीक्षा, odf प्लस की प्रगति की समीक्षा, SSG 2023 के अंतर्गत मॉडल हेतु चयनित 15 ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कार्य को ससमय पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक तथा मानकों के अनुसार कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सचिवों के वेतन तभी दिए जाएं जब तक सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव करने वाले केयरटेकर का भुगतान तथा पंचायत सहायकों का भुगतान ना हो जाए तथा इससे संबंधित प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए जाएं की इनका भुगतान कर दिया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, उपनिदेशक पंचायत बरेली मंडल, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त जिला कंसलटेंट, समिति के सम्मानित सदस्यगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper