जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
बरेली, 17 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देश दिये कि जिन बैंकों की ऋण जमा करने का अनुपात कम है उसे शीघ्र बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि एम.एस.एम.ई. योजना में बरेली जनपद की स्थिति ठीक नहीं है जिस पर उन्होंने जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड को इसमें शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एस.बी.आई. बैंक लोन देने में इस समय सबसे पीछे चल रहा है जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री जनधन योजना में इस समय हमारा जनपद अन्य जनपदों की अपेक्षा पीछे चल रहा है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि आई.जी.आर.एस. में बैंकिंग से सम्बन्धित जो भी शिकायतें आ रही है उनका निस्तारण शीघ्र किया जाये तथा कोई भी शिकायत डिफाल्टर न होने पाये। उन्होंने समस्त बैंकों को निर्देश दिये कि एन.आर.एल.एम. के अन्तर्गत अभी तक 321 लोगों के खाते नहीं खुल पाये हैं, जिसमें से 225 खाते केवल एच.डी.एफ.सी. बैंक के हैं जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें 10 दिन के अन्दर सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने पी.ओ. डूडा शहर को निर्देश दिये कि अभी तक 13927 बैंकों को क्यू आर कोड उपलब्ध नहीं हो पाये हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्रीमती सुषमा, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह, समस्त बैंक के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट